Bihar PolytechnicSyllabus

Bihar Polytechnic Syllabus 2024 ( DCECE ) PDF Download बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की पूरी सिलेबस यहां से डाउनलोड करें

Bihar Polytechnic Syllabus 2024

Bihar Polytechnic Syllabus इस वेबसाइट पर दिया गया है। अगर आप लोग पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए या वेबसाइट काफी ही फायदेमंद है यहां पर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है। इस पेज की मदद से bihar polytechnic exam pattern 2024 के बारे में जान पाएंगे इसके अलावा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का सिलेबस इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 

Bihar Polytechnic Exam Pattern 2024

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है प्रवेश परीक्षा में 90 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से 30 प्रश्न भौतिक विज्ञान से, 30 प्रश्न रसायन विज्ञान से और 30 प्रश्न गणित से पूछे जाते हैं इसके लिए 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 मार्क्स दिया जाता है कुल 450 मार्क्स का परीक्षा होता है और इसी के आधार पर रैंक का निर्धारण किया जाता है जिस विद्यार्थी का रैंक अच्छा होता है उसे विद्यार्थी का नामांकन बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो जाता है। New syllabus of bihar polytechnic

Bihar Polytechnic 2024 Exam Pattern

विषयप्रश्न की संख्यामार्क्स 
भौतिक विज्ञान30150
रसायन विज्ञान30150
गणित30150
Total-90450
इन्हें भी पढ़ें : Bihar Polytechnic 2024 Question

Bihar Polytechnic Physics Syllabus-

  • मात्रक और मापन
  • गति और गति का नियम
  • गुरुत्वाकर्षण
  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  • ऊष्मा का संचार
  • विद्युत धारा
  • विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण और अर्धचालक
  • नाभिकीय ऊर्जा
  • ब्रह्मांड
  • प्रकाश का परावर्तन
  • प्रकाश का अपवर्तन
  • मानव नेत्र और प्रकाशिक यंत्र 
  • तरंग

Bihar Polytechnic Chemistry Syllabus-

  • पदार्थ की प्रकृति
  • परमाणु संरचना
  • रेडियो सक्रियता
  • रासायनिक बंधन
  • तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण
  • रासायनिक अभिक्रियाएं
  • धातु एवं अधातु
  • ऑक्सीकरण एवं अवकरण
  • रासायनिक संकेत सूत्र एवं समीकरण
  • परमाणु द्रव्यमान इकाई और मोल संकल्पना
  • गैसीय नियम
  • ईंधन
  • नाभिकीय ऊर्जा
  • घोल या विलियन
  • जल एवं जल की कठोरता
  • अमल क्षारक तथा लवण
  • कार्बन तथा उसके यौगिक
  • औद्योगिक रसायन
  • महत्वपूर्ण रासायनिक यौगिक

Bihar Polytechnic Math Syllabus –

  • संख्या पद्धति
  • दो चर वाले रैखिक समीकरण
  • बीजगणित
  • समांतर श्रेणी
  • आयु से संबंधित प्रश्न
  • मिश्रण
  • पाइप टंकी और नाव-धारा से संबंधित प्रश्न
  • लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  • वर्गमूल और घनमूल
  • सरलीकरण
  • औसत
  • अनुपात तथा समानुपात
  • बहुपद
  • द्विघात समीकरण
  • गुणनखंड
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज तथा चक्रवर्ती ब्याज
  • लाभ हानि
  • समय और काम
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • ऊंचाई और दूरी
  • सांख्यिकी
  • ज्यामिति

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का सिलेबस अगर आप लोग पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप लोग अपने मोबाइल में पॉलिटेक्निक का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ताकि बाद में सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकें

Bihar Polytechnic Syllabus 2024 PDF Download

बिहार पॉलिटेक्निक 2024 के कौन सी किताब से तैयारी करनी चाहिए ?

bihar polytechnic 2024 ka syllabus : बहुत सारे बच्चों का यह सवाल रहता है कि परीक्षा में प्रश्न कौन सा किताब से आता है अगर यह आप जानना चाहते हैं की कौन सी किताबें हमको पढ़नी चाहिए नीचे व्हाट्सएप नंबर दिया हुआ है जहां पर आप मैसेज कर सकते हैं मैं खुद का अनुभव बताऊंगा और 100% आपको भी फायदा होगा क्योंकि यहां पर बुक के बारे में लिखेंगे तो पॉलिसी के खिलाफ होगा इसलिए आप लोग हमारे व्हाट्सएप पर पूछ सकते हैं। 

बिहार पॉलिटेक्निक 2024 के सिलेबस bihar polytechnic exam syllabus के बारे में आप थोड़ा सा समझ गए होंगे की प्रश्न कहां से पूछे जाते हैं जब आप पॉलिटेक्निक का प्रेक्टिस सेट सॉल्व करेंगे या पिछले कई वर्षों के में पूछे गए प्रश्न को पढ़ेंगे तो आपको अंदाजा मिल जाएगा की किस टाइप का प्रश्न परीक्षा में पूछा जाता है इसके अलावा प्रश्न का पैटर्न 10वीं लेवल का रहता है।

बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न ना ज्यादा आसान होते हैं और ना ही ज्यादा कठिन मध्य लेवल का प्रश्न पूछा जाता है जो विद्यार्थी नवमी कक्षा और दसवीं कक्षा अच्छे से पढ़े हैं, पॉलिटेक्निक का प्रवेश परीक्षा एक बार में निकाल सकते हैं 90 प्रश्न में मैं अगर आप 50 प्रश्न का उत्तर सही-सही दे देते हैं तो आपका नामांकन सरकारी कॉलेज में हो जाएगा। 

लेखक के कलम से……..

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारी जो भी विद्यार्थी कर रहे हैं सभी विद्यार्थी से अनुरोध है कि आप अच्छी प्रशासन का किताब पढ़ें क्योंकि बहुत सारे प्रशासन की बुक में गलत आंसर दिया रहता है जिस कारण से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है वह उत्तर याद कर लेते हैं लेकिन परीक्षा में उनको दिक्कत हो जाती है मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं आप लोग हमारे व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य ज्वॉइन करें मेरा व्हाट्सएप नंबर 9523320309 है इस पर आप बिहार पॉलिटेक्निक 2024 मैसेज कर सकते हैं मैं आपको काफी मदद करूंगा।

Bihar polytechnic form date 2024 बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म कब भरा जाएगा ?
Bihar Polytechnic Total Seat & College List 2024 Government Colleges And Private Colleges List 2024
Bihar ITI Online Form 2024 ( BCECE ) बिहार आईटीआई 2024 का फॉर्म कब से भरा जाएगा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button